MP TET Varg 3 Exam Date 2025 के संबंध में अधिसूचना जारी : मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मण्डल भोपाल (MPESB) ने MPTET वर्ग-3 या संविदा शिक्षक वर्ग 3 (प्राथमिक शिक्षक भर्ती 2025) के संबंध में अधिसूचना 2025 जारी की है। प्राथमिक शिक्षक भर्ती 2025 के माध्यम से राज्य के सभी कक्षा 1 से 5 तक के प्राथमिक विद्यालयों में 18,650 शिक्षकों के रिक्त पदों पर भर्ती किए जाने हेतु MPTET Varg 3 Recruitment Exam 2025 का आयोजन किया जा रहा है जिसमें लखों की संख्या में अभ्यार्थी शामिल होगें।
MP TET Varg 3 Exam Date 2025
मध्य प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश के सभी प्राथमिक विद्यालयों में रिक्त संविदा शिक्षक वर्ग 3 भर्ती परीक्षा 2025 के माध्यम से भर्ती की जानी है। भर्ती परीक्षा में शामिल होने वोल सभी आवेदक MP TET Varg 3 Exam Date 2025 का इंतजार कर रहे थे उनका इंतजार खत्म हो गया है और MPESB की अधिकारिक वेबसाइट पर अधिसूचना जारी की दी गयी है। अधिसूचना में प्राथमिक स्कूल शिक्षक भर्ती परीक्षा 2025 दिनांक 09 अगस्त 2025 से प्रारंभ होगी। परीक्षा दो पालियों में होगी जो कि 10:30 से 12:30 प्रथम पाली और दूसरी पाली 3:00 से 5:00 तक परीक्षा का समय 2 घंटे का होगा।

मध्य प्रदश कर्मचारी चयन मण्डल भोपाल द्वारा मध्य प्रदेश शासन स्कूल शिक्षा विभाग तथा मध्य प्रदेश शासन जनजाति कार्य विभाग के अंतर्गत प्राथमिक शिक्षक चयन परीक्षा 2025 हेतु ऑनलाईन आवेदन फार्म भरने की अंतिम दिनांक 26/08/2025 तक निर्धारित की गयी थी एवं जिन आवेदकों ने न्यायालयीन प्रकरण में मननीय न्यायालय द्वारा पारित अंतरिम आदेश के तहत केवल न्यायालय प्रकरण से संबंधित आवेदकों के आवदेन फार्म 02 सितंबर 2025 से 07/09/2025 तक निर्धारित किया गया है। ऐसे सभी आवेदक जिन्होने माननीय न्यायालय में प्रकरण प्रचलित है और अंतरिम आदेश पारित किया गया है उसके आधार पर यह आवेदन फार्म भरे जा सकते है।
मध्य प्रदेश प्राथमिक शिक्षक चयन परीक्षा 2025 कब होगी?
कर्मचारी चयन मण्डल भोपाल (MPESB Bhopal) द्वारा आयोजित की जाने वाली मध्य प्रदेश प्राथमिक शिक्षक चयन परीक्षा 2025 का आयोजन 31 अगस्त 2025 से होने वाली थी किन्तु कर्मचारी चयन मण्डल भोपाल द्वारा आवेदन फार्म भरे जाने हेतु आवेदन फार्म भरने की तारीख में वृद्धि की गयी थी जिसके कारण अब परीक्षा 09 अक्टूबर 2025 से प्रारंभ होगी।

MP TET वर्ग 3 परीक्षा 2025 — सामान्य प्रश्न (FAQs)
👉 यह परीक्षा 09 अक्टूबर 2025 से आयोजित की जाएगी। परीक्षा कई दिनों तक और विभिन्न शिफ्टों में हो सकती है।
👉 एडमिट कार्ड आमतौर पर परीक्षा से 7–10 दिन पहले आधिकारिक वेबसाइट esb.mp.gov.in पर जारी किया जाता है।
👉 परीक्षा सामान्यतः दो शिफ्टों में होगी:
⏰ सुबह: 10:30 AM – 12:30 PM
⏰ दोपहर: 3:00 PM – 5:00 PM
👉 परीक्षा सम्पन्न होने के 4–6 सप्ताह के भीतर रिजल्ट घोषित किया जा सकता है। आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी होगा।
👉 परीक्षार्थी केवल एडमिट कार्ड, वैध फोटो आईडी और साधारण स्टेशनरी (पेन/पेंसिल) ले जा सकते हैं। मोबाइल, स्मार्टवॉच और नोट्स प्रतिबंधित हैं।
👉 प्रश्नपत्र हिंदी और अंग्रेज़ी दोनों भाषाओं में उपलब्ध रहेगा। उम्मीदवार अपनी सुविधा अनुसार भाषा चुन सकते हैं।
👉 सामान्य वर्ग के लिए 60% और आरक्षित वर्ग के लिए 55% अंक आवश्यक हैं।
👉 परीक्षा की कुल अवधि 2 घंटे की होगी, जिसमें 100 प्रश्न पूछे जाएंगे।
👉 नहीं, MP TET वर्ग 3 परीक्षा में कोई निगेटिव मार्किंग नहीं है।
👉 सामान्य वर्ग के लिए ₹600 और आरक्षित वर्ग के लिए ₹300 निर्धारित है।
👉 यह प्रमाणपत्र आजीवन मान्य रहेगा और बार-बार परीक्षा देने की आवश्यकता नहीं होगी।
👉 MP TET वर्ग 3 परीक्षा कंप्यूटर आधारित (CBT Mode) यानी ऑनलाइन आयोजित की जाएगी।
👉 परीक्षा केंद्र मध्यप्रदेश के विभिन्न प्रमुख जिलों में बनाए जाएंगे। केंद्र का विवरण एडमिट कार्ड पर अंकित होगा।
👉 हाँ, अन्य राज्य के उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं लेकिन उन्हें सामान्य वर्ग की श्रेणी में माना जाएगा।
👉 नहीं, एक बार परीक्षा छूट जाने पर पुनः परीक्षा का अवसर नहीं दिया जाता।

