अतिथि शिक्षक स्‍कूल आवंटन लिस्‍ट 2024

--- JOB INFO ---

Facebook
Telegram
LinkedIn

मध्य प्रदेश अतिथि शिक्षक स्कूल आवंटन के लिए 2024-25 सत्र की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। अतिथि शिक्षकों की भर्ती और आवंटन GFMS (Guest Faculty Management System) पोर्टल के माध्यम से की जा रही है। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को GFMS पोर्टल पर पंजीकरण करना होता है। पंजीकरण के बाद आवेदक को अपनी शैक्षिक योग्यताओं और अन्य आवश्यक दस्तावेजों की जानकारी भरनी होती है।

Guest Teacher Merit List 2024

अतिथि शिक्षक स्‍कूल आवंटन 2024 प्रक्रिया के दौरान, उम्मीदवारों की मेरिट सूची बनाई जाती है, और फिर उन्हें विभिन्न स्कूलों में रिक्त पदों के आधार पर नियुक्त किया जाता है। आवंटन सूची और मेरिट सूची GFMS पोर्टल पर उपलब्ध करवाई जाती हैं।

नियुक्ति प्रक्रिया के लिए नए नियम लागू किए गए हैं, जिनमें से कुछ स्कूल शिक्षा विभाग के ट्रांसफर प्रक्रियाओं पर निर्भर करते हैं। कुछ शिक्षकों को ट्रांसफर या पदोन्नति के कारण रिक्त पद मिल सकते हैं, और इन पदों पर अतिथि शिक्षकों की भर्ती की जाएग।

अतिथि शिक्षक स्‍कूल आवंटन लिस्‍ट 2024 Guest Teacher Merit List 2024

मध्‍य प्रदेश अतिथि स्‍कूल आवंटन लिस्‍ट 20 सितंबर 2024 तक जारी हो सकती है। ऐसे आवेदक जो मध्‍य प्रदेश अतिथि शिक्षक के रूप में कार्य करना चाहते है जिन्‍होने अतिथि शिक्षक चॉइस फिलिंग की प्रक्रिया में भाग लिया है उन सभी आवेदकों को मेरिट के अधार पर चयनित किया जाएगा। यह लिस्‍ट GFMS Portal पर जारी किया जाएगा। अतिथि शिक्षक जॉइनिंग ले‍टर डाउनलोड करने के लिए आप  GFMS Portal पर लॉगिन कर डाउनलोड कर सकते है।

अतिथि शिक्षक स्‍कूल आवंटन लिस्‍ट 2024 कैसे देखें?

मध्‍य प्रदेश अतिथि शिक्षक स्‍कूल आवंटन लिस्‍ट 2024 देखने के लिए आप निम्‍नलिखित चरणों का अनुसार करें:- 

  • मध्‍य प्रदेश अतिथि शिक्षक स्‍कूल आवंटन लिस्‍ट देखें के लिए आप सबसे पहले GFMS Portal पर विजिट करें।
  • GFMS Portal पर विजिट करने के बाद आपकों होम पेज खुल जाएगा। होम पेज पर आपकों लॉगिन बटन दिखयी देखी जिस पर क्लिक करें।
  • क्लिक करने के बाद आप आपने रजिस्‍टर मोबाईल नंबर एवं पासवर्ड डाले और लॉगिन बटन पर क्लिक करें।
  • क्लिक करने के बाद आप लॉगिन के होम पेज खुल जाएगा।
  • यहां पर आपकों आपका स्‍कूल आवंटन दिख जाएगी। आवंटित स्‍कूल में जाकर अपनी उपस्थिति दर्ज कर आप वहां पर जॉयनिग प्राप्‍त कर सकते है।

JOB INFO

पर आपको मिलेगा – Latest Jobs, Admit Card, Results & Admissions की सबसे fast update।