gds recruitment 2024 (ग्रामीण डाक सेवक भर्ती 2024)
gds recruitment 2024 Post Details
भारतीय डाक सेवक के लिए न्युनतम शैक्षणिक योग्यता (GDS for Educational Qualifications) :-
ग्रामीण डाक सेवा के लिए आवश्यक दस्तावेज :-
- आवेदक का नाम केपिटल लेटर में कक्षा 10 वीं की मार्कशीट के अनुसार उपलब्ध होना चाहिए।
- आवेदक के पिता एवं माता का नाम अग्रेंजी के केपिटल लेटर में कक्षा 10 वीं की मार्कशीट के अनुसार।
- आवेदक का मोबाईल नंबर जो चालू हालात में हो।
- ओवदक की ई-मेल आई डी जिसके आई डी पासवर्ड आवेदक के पास होना चाहिए।
- आवेदक की जन्म तारीख जैसा कक्षा 10 वीं की अंकसूची में दर्ज हों।
- आवेदक / आवेदिका का लिंग।
- आवेदक यदि विकलांंग वर्ग का हो तो आवेदक के पास विकलांगता का सर्टिफिकेट होना अनिवार्य है।
- आवेदक के पास कक्षा 10 वीं या समकक्ष की अंकसूची उपलब्ध होना चाहिए ।
- आवेदक कक्षा 10 वीं में अंग्रेजी एवं गणित विषय के साथ उत्तीर्ण होना चाहिए।
- कक्षा 10 वीं पास करने का साल जो अंकसूची में अंकित रहता है।
- आवेदक का पासपोर्ट साइज का फोटो ।
- आवेदक के साइन ।
ओवदक उक्त जानकारी के साथ अपने किसी नजदीकी सायबर केफे या ऑनलाईन की शाप से अपना आवेदन दर्ज करा सकते है। आवेदक स्वयं के द्वारा भी आवेदन कर सकता है जिसके लिए आवेदक के पास कम्प्यूटर या लेपटॉप होना अनिवार्य है। आवेदक अपना आवेदन फाइनल रूप से संबमिट करते समय यह आवश्यक रूप से जांच ले की आवेदन में भरी गयी जानकारी पूर्ण रूप से सही या नहीं। Post Office Recruitment 2024 PDF
Post Office Recruitment 2024 Apply Online last date
भारतीय डाक विभाग के अंतर्गत ग्रामीण डाक सेवक भर्ती 2024 (GDS Recruitment 2024) के लगभग 44 हजार रिक्त पदों पर भर्ती किए जाने हेतु दिनांक 17 जुलाई 2024 से 05 अगस्त 2024 तक ऑनलाईन आवेदन प्रदेश के विभिन्न सर्किलों के लिए आवेदन फार्म आमत्रित किए गए है। ऐसे आवेदक जो कक्षा 10वीं में अच्छे अंक से प्रास हुए है वह अपना आवेदन फार्म अपनी इच्छा अनुसार भर सकते है। ऐसे आवेदक को ग्रामीण डाक सेवक के पद पर कार्य नहीं करना चाहते है लेकिन यह अंदाजा लगाने के लिए फार्म फर रहे है कि हमारा होगा या नहीं तो ऐसे आवेदकों को में सलहा देना चाहता हॅुं कि आपकी यदि इस पद पर कार्य करने की इच्छा नहीं हो तो इसके लिए अपना समय बर्बाद न करते हुए दूसरे अभ्यार्थी को मौका दो जिससे वह अपनी सेवा भारतीय डाक विभाग को दे सके। Post Office Recruitment 2024 PDF
ग्रामीण डाक सेवक के लिए आवेदन शुल्क (GDS Application Fee) :-
ग्रामीण डाक सेवक के ऑनलाईन फार्म रजिस्ट्रेशन की फिस वर्गवार निम्नानुसार है :-
- सामान्य वर्ग (Gn) / अन्य पिछडा वर्ग (OBC) / आर्थिक रूप से कमजार वर्ग (EWS) के अभ्यार्थियों के लिए निर्धारित आवेदन शुल्क – 100/-
- महिला आवेदक / अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / विकलांग वर्ग के आवेदकों के लिए निर्धारित आवेदन शुल्क – 0 /-
GSD Recruitment 2024 Important Link
| विवरण | महत्वपूर्ण लिंक एवं दिनांक |
|---|---|
| ग्रामीण डाक सेवक के पद हेतु ऑनलाईन आवेदन करें। | Registration ।। Login |
| भारतीय डाक सेवा के ऑनलाईन पोर्टल पर जाए। | India Post |
| ग्रामीण डाक सेवक के पद के संबंध में पूर्ण विज्ञापन देखें। | Download Full Notification |
| ग्रामीण डाक सेवक के लिए ओवदन करने की प्रारंभ तिथि | 15/07/2024 |
| ग्रामीण डाक सेवक के लिए ओवदन करने की अंतिम तिथि | 05/08/2024 |

