Guest Teacher Vacancy MP 2024 25 ।। अतिथि शिक्षकों के रिक्त पदों की जानकारी

--- JOB INFO ---

Facebook
Telegram
LinkedIn

मध्‍य प्रदेश अतिथि शिक्षक भर्ती 2024 में ब्‍लॉक में रिक्‍त पदों की जानकारी आप सीधे GFMS Portal के माध्‍यम से देख सकते है। अतिथि शिक्षक जिलावार व अतिथि शिक्षक ब्‍लॉकवार रिक्‍त पदों की जानकारी भी GFMS Portal के माध्‍यम से देख सकते हो। देवास अतिथि शिक्षक रिक्‍त पदों की जानकारी के लिए आप अधिकारीक वेबसाइट gfms.mp.gov.in पर देख सकते है। प्रदेश के सभी आदिम जाति कल्‍याण विभाग द्वारा संचालित समस्‍त स्‍कूल एवं शिक्षा विभाग द्वारा संचालिस समस्‍त स्‍कूलों में रिक्‍त पदों के विरूद्ध अतिथि शिक्षक की भर्ती की जानी है। जिसके लिए GFMS Portal पर पंजीयन कराया जाकर स्‍कोर कार्ड जारी किया गया है। उक्‍त स्‍कोर कार्ड के आधार पर ही अतिथि शिक्षक रिक्‍त पद में नियुक्ति की जाएगी।

Guest Teacher Vacancy MP 2024 25

Guest Teacher Vacancy MP 2024 25

मध्‍य प्रदेश के सभी जिलों में अतिथि शिक्षक रिक्‍त पदों के विरूद्ध भर्ती प्रक्रिया प्रारंभ हो गयी है। ऐसे आवेदक जो मध्‍य प्रदेश अतिथि शिक्षक के रूप में कार्य करना चाहता है व अपना आवेदन ऑलाईन रिक्‍त पदों की जानकारी प्राप्‍त कर आवेदन संबंधित स्‍कूल में प्रस्‍तुत कर सकता है और अतिथि शिक्षक के रूप में कार्य कर सकता है।

देवास जिले में अतिथि शिक्षक के कुल 2700 रिक्‍त पद है यह सभी पद वर्ग 1, वर्ग 2 एवं वर्ग 3 के है। और इन्‍ही के आधार पर भर्ती की जाएगी। देवास अतिथि शिक्षक रिक्‍त पद 2024 में ब्‍लॉक वार कुल पदों की जानकारी उपर दी गयी है। जिसके आधार पर आप ब्‍लॉक वार रिक्‍त पदों के विरूद्ध आवेदन पत्र संबंधित स्‍कूल में जमा कर सकते है।

  • बागली अतिथि शिक्षक रिक्‍त पद – 720
  • कन्‍नौद अतिथि शिक्षक रिक्‍त पद – 280
  • देवास अतिथि शिक्षक रिक्‍त पद – 659
  • खातेगांव अतिथि शिक्षक रिक्‍त पद – 517
  • सोनकच्‍छ अतिथि शिक्षक रिक्‍त पद – 315
  • टोंकखुर्द अतिथि शिक्षक रिक्‍त पद – 236

अतिथि शिक्षक रिक्‍त पदों की जानकारी देखें।

आसपास  की स्‍कूलों में रिक्‍त पदों की जानकारी देखेंक्लिक करें
विषय वार रिक्‍त पदों की जानकारी देखेंक्लिक करें
ब्‍लॉक वार रिक्‍त पदों की जानकारी देखेंक्लिक करें
जिला वार रिक्‍त पदों की जानकारी देखेंक्लिक करें
अधिकारीक वेबसाइटgfms.mp.gov.in

JOB INFO

पर आपको मिलेगा – Latest Jobs, Admit Card, Results & Admissions की सबसे fast update।