MP BED 3rd Round Merit List 2024, Collage Allotment, Fee, CLC Round में प्रवेश कैसे प्राप्‍त करें?

--- JOB INFO ---

Facebook
Telegram
LinkedIn

मध्‍य प्रदेश उच्‍च शिक्षा विभाग द्वारा 2 वर्षीय बीएड पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए तृतीय चरण की मेरिट लिस्‍ट अधिकारीक वेबसाइट hed.mponline.gov.in पर जारी कर दी गयी है। प्रवेश प्रक्रिया में भाग लेने वाले सभी आवेदक MP BED 3rd Round Merit List 2024 देखने की लिंक हमारी वेबसाइट jobinfo in net पर सीधे उपलब्‍ध करायगें जिससे आपकों किसी प्रकार की कोई समस्‍या न हो।

बीएड एडमिशन 2024 MP Short Details

मध्‍य प्रदेश के सभी एन सी टी ई कोर्स जैसे बीएसी बीएड, बीए बीएड, बीएड एमएड, बीएड, बी पीएड, एम पीएड एवं अन्‍य समकक्ष कोर्स में सत्र 2024-25 में एडमिशन के लिए एडमिशन प्रक्रिया संचालित की जा रही है जिसमें स्‍नातक में बने प्रतिशत के आधार पर कॉलेज का आवंटिन किया जा रहा है। बीएड प्रवेश परीक्षा 2024 सामिल सभी आवेदकों की परीक्षा न ली जाकर प्रतिशत के आधार पर मेरिट लिस्‍ट जारी की जाएगी। आप MP BED 3rd Round Merit List 2024 Direct Download करें।

बीएड एडमिशन फीस 2024 (BEd Admission Fee 2024)

उच्‍च शिक्षा विभाग द्वारा एन सी टी ई कोर्स में प्रवेश के लिए अलग – अलग कोर्स के लिए अलग-अलग फिस का निर्धारण किया गया है। यहां पर हम बीएड एडमिशन फीस 2024 की बात करे तो यहां पर प्रत्‍येक वर्ष की फीस 32500/- या 35000/- के लगभग है। इस प्रकार दो वर्षीय बीएड एडमिशन फीस 2024 की कुल 70000/- के लगभग है। यहां पर अन्‍य कोर्स की फीस की जानकारी निम्‍नानुसार है:-

बीएड एडमिशन फीस 2024

MP BEd Admision Fee (बीएड एडमिशन फीस)32500/- से 35000/- तक कुल फीस 70000/- रूपये के लगभग
BSc BEd Admission Fee (बीएसी बीएड एडमिशन फीस)220000/- से 45000/- तक कुल फीस लगभग 140000/- से 250000/- रूपये ।
BA BEd Admission Fee (बीए बीएड एडमिशन फीस)220000/- से 45000/- तक कुल फीस लगभग 140000/- से 250000/- रूपये ।
BSc BEd Course Time4 Year
Official WebsiteClick Now
BED CLC Round 2024 (बीएड सीएलसी राउण्‍ड 2024) 

बीएड सीएलसी राउण्‍ड 2024 (BED CLC Round 2024)  प्रक्रिया बीएड 3rd Round की प्रक्रिया पुरी होने पर होगी। जिन आवेदकों को बीएड प्रथम चरण, बीएड द्वितीय चरण एवं बीएड तृतीय चरण में कॉलेज का आवंटन नहीं हुआ है वह BEd CLC Round में बैठकर कॉलेज का आवंटन प्राप्‍त कर सकते है। दखने योग्‍य बात यह है कि सत्र 2024-25 में बीएड एडमिशन की सख्‍यां बढ़ने से कॉलेज में सीटे कम पड़ने लग गयी है एवं बीएड में प्रवेश लेने वालों की संख्‍या बहुत अधिक है जिससे बीएड एडमिशन मिलना बहुत कठिन हो गया है।

BEd Collage Allotment केसे प्राप्‍त करें?

यदि आपकों बीएड में एडमिशन नहीं मिल पा रहा है तो आप इसके लिए यह उपाय कर बीएड कॉलेज में प्रवेश प्राप्‍त कर सकते है। सबसे पहले आप तृतीय चरण में बीएड कॉलेज का आवंटन नहीं होने की स्थिति में BEd CLC Round का इंजतार करें। BEd CLC Round में आप उस कॉलेज का चयन करें जिसमें बीएड एडमिशन बहुत की कम हुआ है और प्रवेश लेने वालों की संख्‍या बहुत कम है। इससे आपकों बहुत ही आसानी से प्रवेश प्राप्‍त हो जाएगा।

JOB INFO

पर आपको मिलेगा – Latest Jobs, Admit Card, Results & Admissions की सबसे fast update।