JobInfo

JobInfo Header - Blue & Bold Text

JobInfo

Your Gateway to Government Job Information

MP DELEd Admission 2024-25

मध्‍य प्रदेश राज्‍य शिक्षा केन्‍द्र द्वारा DELEd में सत्र 2024-25 में प्रवेश के लिए ऑनलाईन आवेदन फार्म प्रारंभ कर दिए गए है। ऐसे आवेदक जो DELEd  में प्रवेश लेने चाहते है वह अपना आवेदन फार्म दिनांक 26 मई 2024 तक MPONLINE Portal के माध्‍यम से जमा कर सकते है। MP DELEd Admission 2024-25 के लिए आवेदक कम से कम कक्षा 12वीं की परीक्षा 50 प्रतिशत अंकों के साथ उत्‍तीर्ण होना चाहिए। यहा पर आरक्षित वर्ग के लिए नियमानुसार 5 प्रतिशत की छूट दी जाएगी।

MP DELEd Admission 2024-25

MP DELEd Admission 2024-25 Short Details 

सत्र 2024-25 में ऐसे आवेदक जो शिक्षक बनने की इच्‍छा रखते है वह MP DELEd Admission 2024-25 की प्रवेश प्रक्रिया में भाग लेकर DELEd कोर्स कर सकते है। DELEd में प्रवेश लेने के लिए आवेदक कक्षा 12वीं या समकक्ष में 50 प्रतिशत अंकों के साथ उत्‍तीर्ण होना चाहिए। यहां पर नियमानुसार आरक्षित वर्ग को 5 प्रतिशत की छूट दी जाएगी।

MP DELEd Admission 2024-25 Document 

एमपी डीएड में प्रवेश लेने के लिए आवेदक के पास निम्‍नलिखित दस्‍तावेज होना आवश्‍यक है :-

  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • जन्म तिथि प्रमाण पत्र (कक्षा 10वीं की अंकसूची)
  • अर्हकारी परीक्षा की अंक सूची
  • जाती प्रमाण पत्र (यदि लागु हो तो)
  • मूल निवासी प्रमाण पत्र (यदि लागु हो तो)
  • आय प्रमाण पत्र (यदि लागु हो तो)
  • चिकित्त्सा प्रमाण पत्र (यदि लागु हो तो)
  • अधिभार प्रमाण पत्र (यदि लागु हो तो)
  • सेवारत संस्थान के प्रमुख का अनापत्ति प्रमाण पत्र (यदि लागु हो तो)

इस प्रकार उपर दिए गए सभी दस्‍तावेज आवेदक के पास यदि आवश्‍यक हो तो होना चाहिए।

MP DELEd Admission 2024-25 Important Link

Registration Form First Round Click Now
Choice Filling First Round Click Now
 Pay Unpaid Registration Click Now
 Reset Your Password Click Now
Edit Paid Registration Form Click Now
अधिकारीक वेबसाइट Click Now

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Themes by WordPress

Scroll to Top