Notice: Function _load_textdomain_just_in_time was called incorrectly. Translation loading for the acf domain was triggered too early. This is usually an indicator for some code in the plugin or theme running too early. Translations should be loaded at the init action or later. Please see Debugging in WordPress for more information. (This message was added in version 6.7.0.) in /home/u136146829/domains/jobinfo.in.net/public_html/wp-includes/functions.php on line 6121
Excellence School Admission Form 2024-25 – JobInfo

Excellence School Admission Form 2024-25

प्रदेश की जिला स्‍तरीय एवं विकासखण्‍ड स्‍तरीय उत्‍कृष्‍ट विद्यालय एवं मॉडल स्‍कूल में सत्र 2024-25 में कक्षा 9वीं में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। ऐसे आवेदक जो विकास खण्‍ड स्‍तरीय मॉडल एवं जिला स्‍तरीय उत्‍कृष्‍ट विद्यालयों में प्रवेश लेने चाहते है वह अपना आवेदन फार्म mpsos.mponline.gov.in की अधिकारीक वेबसाइट पर जमा कर सकते है। Excellence school admission form 2024-25 के संबंध में पुरी जानकारी देखने के लिए आर्टिकल को अंत तक जरूर देखें।

Excellence School Admission Form 2024-25

मॉडल स्कूल प्रवेश परीक्षा 2024-25 संक्षिप्‍त विवरण

मध्‍य प्रदेश में स्थित जिला स्‍तरीय मॉडल स्‍कूल एवं विकासखण्‍ड स्‍तरीय मॉडल स्‍कूल में कक्षा 9 वीं सत्र 2024-25 में प्रवेश लेने के लिए कक्षा 8 वीं में अध्‍ययनरत आवेदक अपना आवेदन फार्म जमा कर सकते है। आवेदन फार्म जमा करने से पहले अपनी योग्‍यता जांच ले।

मॉडल स्‍कूल के फॉर्म कब भरे जाएंगे 2024?

मॉडल स्‍कूल के फॉम सत्र 2024-25 के लिए ऑनलाईन आवेदन फार्म 15 र्माच 2024 से 30 र्माच 2024 तक भरे जाएगें। आवेदन फार्म जमा करने के लिए आप अधिकारीक वेबसाइट mpsos.mponline.gov.in जाकर जमा कर सकते है या आप अपने किसी नजदीकि ऑनलाईन सेंटर पर जाकर जमा करवा सकते है। ऑनलाईन आवेदन फार्म भरते समय आवेदक के पास निम्‍नलिखित जानकारी होना आवश्‍यक है :-

  • आवेदक का नाम।
  • आवेदक के पिता का नाम।
  • आवेदक की माता का नाम।
  • आवेदक की जन्‍म दिनांक।
  • आवेदक के अभिभावक के मोबाईल नंबर।
  • ई-मेल आईडी।
  • हस्‍ताक्षर युक्‍त फोटो ।
  • आवेदक का पता।

इस प्रकार आवेदन फार्म में चाही गयी जानकारी दर्ज कर जमा कर सकते है। आवेदन फार्म अंतिम रूप से जमा करने से पहले आप आवेदक के आवेदन फार्म में दर्ज सभी जानकारी अच्‍छे से चेक कर ले।

उत्कृष्ट एवं मॉडल स्कूल प्रवेश परीक्षा 2024 की महत्‍वपूर्ण दिनांक

आवेदन की भुगतान की प्रारंभिक दिनांक15 मार्च 2024
आवेदन की अंतिम दिनांक30 मार्च 2024
भुगतान की प्रारंभिक दिनांक15 मार्च 2024
भुगतान की अंतिम दिनांक30 मार्च 2024

MP SOE & SOM Admission 2024 शैक्षणिक योग्‍याता

जिला एवं ब्‍लॉक लेवल पर संचालित उत्‍कृष्‍ट विद्यालय एवं मॉडल स्‍कूल में कक्षा 9 वीं में प्रवेश के लिए छात्र/छात्रा की न्‍यूनतम शैक्षणिक योग्‍यता निम्‍नलिखित है:-

  • छात्र/छात्रा कक्षा 8 वीं की परीक्षा उत्‍तीर्ण या अध्‍ययनरत होना चाहिए।
  • प्रवेश के समय छात्र/छात्रा के पास कक्षा 8 वीं की परीक्षा उत्‍तीर्ण रिजल्‍ट होना चाहिए।

इस प्रकार SOE & SOM Admission 2024 में छात्र/छात्रा के पास उपर दी गयी शैक्षणिक योग्‍यता होना अति आवश्‍यक है।

Excellence School Admission Form 2024 Important Link
ऑलाईन आवेदन करेंApply Now
ऑनलाईन ओवदन का भुगतान करें।Click Now
भुगतान की स्थिति चैक करें।Check Now
अधिकारीक वेबसाइट पर जाए।Click Now

 

Themes by WordPress