UPPSC Medical Officer Vacancy 2024

--- JOB INFO ---

Facebook
Telegram
LinkedIn

उत्‍तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) द्वारा चिकित्‍सा अधिकारी एवं अन्‍य समकक्ष पदों पर भर्ती किए जाने हेतु विज्ञापन जारी किया गया है। UPPSC Medical Officer Vacancy 2024 में पात्र आवेदक अपना आवेदन फार्म दिनांक 15/03/2024 से 12/04/2024 तक जमा कर सकते है। उक्‍त भर्ती में रिक्‍त पदों की जानकारी, सिलेबस, चयन प्रकिया, आयु सीमा, वेतन एवं अन्‍य सभी जानकारी के लिए आप नियम पुस्तिका का अध्‍ययन करें।

UPPSC Medical Officer Vacancy 2024 Short Details

उत्‍तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा चिकित्‍सा अधिकारी एलोपैथी, क्षेत्रीय निषेध एवं सामाजिक विकास अधिकारी, संभागीय प्रकाशन अधिकारी एवं क्षेत्रीय पर्यटक अधिकारी/प्रचार अधिकारी के लगभग 2535 रिक्‍त पदों पर भर्ती किए जाने हेतु ऑनलाईन आवेदन 15 मार्च 2024 से भरे जाएगें जिसके लिए अंतिम दिनांक 12/04/2024 है।

UPPSC Medical Office Important Date

ऑनलाइन आवेदन फार्म भरने की प्रारंभ दिनांक 15 मार्च 2024
ऑनलाइन आवेदन फार्म भरने की अंतिम दिनांक 12 अप्रैल 2024
ऑनलाइन आवेदन फार्म में संशोधन करने की अंतिम दिनांक Soon
परीक्षा दिनांक Soon
UPPSC Medical Officer Admit Card Release DateSoon
UPPSC Medical Officer Result Release DateSoon

UPPSC Medical Officer Application Fees

उत्‍तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा मेडीकल ऑफिसर के लिए भरवाए जाने वाले आवेदन की फिस निम्‍नानुसार है:-

  • सामान्‍य/अन्‍य पिछड़ा वर्ग – 125/-
  • आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग – 125/-
  • अनुसूचित जाति / जनजाति वर्ग – 95/-
  • दिव्‍यांग वर्ग – 25/-

UPPSC Medical Officer Age Limit

UPPSC Medical Office Vacancy में आवेदन फार्म जमा करने वाले आवेदक की आयु की गणना 01/07/2024 से की जाएगी।

  • न्‍यूनतम आयु – 21 वर्ष
  • अधिकतम आयु – 40 वर्ष

आयु सीमा में आवेदकों को शासन के नियमानुसार आयु में छूट प्रदान की जाएगी। इसके लिए आप नियम पुस्तिका का अध्‍ययन कर सकते हो।

UPPSC Medical Officer Vacancy 2024 महत्‍वपूर्ण लिंक

ऑनलाइन आवेदन फार्म जामा करेंआवेदन करें
लॉगिन करेंClick Here
अधिकारीक वेबसाईटClick Here
सरकारी रिजल्‍ट Click Here

 

JOB INFO

पर आपको मिलेगा – Latest Jobs, Admit Card, Results & Admissions की सबसे fast update।